सुल्तानपुर: अब नही जाना होगा बैंक, घर तक पहुंचेगा मोबाइल कैश वैन

2020-04-16 30

कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को बचाव हेतु लाॅक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए डीएम सी. इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से बैंक आफ बड़ौदा के मोबाइल कैश वैन का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल कैश वैन लाॅक डाउन के कारण चलाया गया है। यह मोबाइल कैश वैन डोर-टू-डोर जाकर गाॅव के किसानों व महिलाओं को पैसा उपलब्ध कराएगी। इसके चलने से लोगों को पैसे के लिये बैंक नहीं जाना पड़ेगा। खाता धारक का किसी भी बैंक में खाता हो, सभी को अधिकतम 10 हजार रुपए तक की धनराशि इस मोबाइल कैश वैन के द्वारा निकालने की सुविधा है। इस मोबाइल कैश वैन में खाता धारक एटीएम के अलावा आधार कार्ड के साथ अंगूठा लगाकर पैसा निकालने की भी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल कैश वैन आज कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर गोराबारिक, बहादुरपुर, अमहट, दूबेपुर, ताजपुर, अफलेपुर, दादूपुर आदि स्थानों पर जाकर जरूरत मंदों को कैश मुहैया कराएगी। इसी प्रकार यह कैश वैन जनपद के सभी तहसीलों, कस्बों, गाॅवों आदि स्थानों पर जाकर जरूरत मंद व्यक्तियों को कैश मुहैया कराएगी।

Videos similaires