सुल्तानपुर: भैंस के बच्चे को तालाब से बचाने के चक्कर में इकलौते बेटे की हुई मौत

2020-04-16 18

यूपी के सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर चौखड़िया मे बुधवार को आत्म को हिला देने वाली घटना घटित हो गई। गांव निवासी राम पियारे का 14 वर्षीय पुत्र सूरज पाल बुधवार को घर से मवेशियों को चारागाह की तरफ ले गया था। मवेशियों को जब प्यास लगी तो वह सिक्सलेन निर्माण के लिए खोदे तालाब की तरफ पानी पीने चले गए। तालाब गहरा होने के चलते भैंस का एक बच्चा (पड़वा) उसमे फंस गया। भैंस के बच्चे को फंसा देख सूरज उसको निकालने के लिए तालाब में उतर पड़ा। तालाब की गहराई अधिक होने के चलते वह गहरे पानी मे डूब गया, और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। चार बहनों मे इकलौते सूरज की मौत पर बहनो के आंसू थमने का नाम नही ले रहे, मां प्रेमपती व पिता की रोते रोते आंखें पथरा गई हैं।

Videos similaires