वाराणसी: लॉकडाउन के दौरान कालीन कारखाने से दर्जनभर मजदूर हिरासत में

2020-04-16 11

भदोही में एक कालीन कारखाने में लाकडाउन पार्ट 2 के दौरान बुनकरों से काम लिया जा रहा था। इस दौरान एसडीएम ने छापेमारी कर कारखाना मालिक को पुलिस हिरासत में भेज दिया। कालीन कारखाने में बिहार के दर्जनों मजदूरों से काम कराया जा रहा था। भदोही कोतवाली क्षेत्र के पुरेश्याम पुर इलाके में जावेद अख्तर का कालीन कारखाना है। कारखाने में इंस्टर्न रग्स मैन्युफैक्चर कम्पनी के ऑर्डर का काम किया जा रहा था। जबकि लाकडाउन निर्देश है कि कोई प्रतिष्ठान नही चलेगा। लेकिन इसके बावजूद कालीन कारखाने में नियमो को ताक पर रखकर बुनकरों से काम लिया जा रहा था। कालीन कम्पनी का काम करवाने वाले जावेद ने कारखाने में रह रहे मजदूरों की जानकारी छुपा उन लोगों से काम करवा रहा था और चोरी छिपे कालीन बिनाई में लगने वाले धागे को देर रात कंपनी से कारखाना लाकर बुनाई का काम जारी रखे हुए था। मीडिया के सवाल पूछने पर गोल गोल बातें करने लगा। वही एसडीएम आशीष मिश्रा ने बताया कि कारखाना मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही साथ एफआईआर दर्ज कराकर कारखाना मालिक और ऑर्डर देने वाली कम्पनी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। लाकडाउन में दो और कालीन निर्यताको के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है जिसमे परवेज कार्पेट और बोखारा पैलेस शामिल हैं। परवेज कार्पेट पर लाकडाउन में बुनकरों से काम लेने और बुखारा पैलेस पर लाकडाउन में बुनकरों को फैक्ट्री से बाहर निकालने का मामला है। 

Videos similaires