वाराणसी: फैक्ट्रियां बंद होने से मजदूर पैदल ही जा रहे घरों को, खाने के पड़ गए लाले

2020-04-16 6

वाराणसी में फैक्ट्रियों को बंद होने से मजदूरों को सैलरी न मिलने के कारण उनके सामने खाने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। आज फैजाबाद के रहने वाले 4 मजदूर वाराणसी के फैक्ट्री में काम करते थे, जो कि लाक डाउन दौरान बंद हो गई है। जिससे मजदूरों की सैलरी नहीं दी जा रही है और यह मजदूर लाक डाउन २ के घोषित होते ही पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मजदूर जिनकी संख्या 4 है यह पैदल ही अपने घरों को जा रहे हैं।

Videos similaires