कैराना नगर में 2 दिन पूर्व मिले तीन कोरोना संक्रमित जमातियो के बाद दो मोहल्लों को हॉटस्पॉट बनाकर प्रशासन ने सील कर दिया था। वहीं हॉटस्पॉट एरिया की सीलिंग मजाक बनी हुई है। सीलिंग के एक पॉइंट पर एक गेट की खिड़की खुली है। जिसमें से लोग अंदर से बाहर व बाहर से अंदर आ जा रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं। कैराना नगर के मोहल्ला शेखबद्दा स्थित पटवारियों वाली मस्जिद में बागपत से आए 3 जमातियो की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। जिसके बाद डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर मोहल्ला शेखबद्दा व कायस्थवाडा को पुलिस प्रशासन ने करीब 5 स्थानों को चिन्हित कर सील कर दिया था। जिन पर बैरिकेडिंग लगा दी गई थी। वहीं मोहल्ला कायस्थवाडा में बंद गेट की एक खिड़की 2 दिन से लगातार खुली हुई हैं। जिसमें से लोगों का आना जाना जारी हैं। वहीं प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट बनाए गए एरिये में सीलिंग में सेंधमारी जारी है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। अब पुलिस प्रशासन इसमें क्या करेगा अब देखने की बात है।