Coronavirus Lockdown: जानिए Moradabad में Medical Team पर क्यों टूट पड़ी थी भीड़? | वनइंडिया हिंदी

2020-04-16 1,777

A medical team was attacked by unidentified miscreants in Uttar Pradesh’s Moradabad. Stones were pelted at the ambulance and police when they visited the area to inspect possible COVID-19 case. “When our team boarded ambulance with patient, suddenly crowd emerged and started pelting stones. Some doctors are still there. We are injured,” said the ambulance driver. Watch video,

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने के मामले में बाकी आरोपियों की तलाश तेज हो गई है. अभी तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी आरोपियों की पहचान के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पूरे इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इस बीच ने डॉक्टर ने क्या कुछ कहा इन वीडियो में देखें

#Lockdown #Moradabad #Coronavirus