maulana-saad-in-laws-area-sealed-after-two-coronavirus-positive-case-reported-in-saharanpur
सहारनपुर। तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कंधालवी अभी तक सामने नहीं आए हैं। इस बीच सहारनपुर में मौलाना साद की ससुराल वाले क्षेत्र मोहल्ला मुफ्ती सहित तीन क्षेत्रों को सील कर दिया गया। कोरोना संक्रमितों में मौलाना के दो करीबियों के शामिल होने की जानकारी आने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने इस क्षेत्र को सील कराया और लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों को सैनिटाइज करवाया गया।