शामली: पालिका ने थाना परिसर में कराया सैनिटाइज का छिड़काव

2020-04-15 4

दुनिया भर में कोरोनावायरस को लेकर अहंकार मचा हुआ है। भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन लगाया गया है। वहीं सरकार की ओर से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए घरों में रहने की अपील की जा रही है। साथ ही सरकार की ओर से कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटाइज भी किया जा रहा है। बुधवार को कांधला नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के द्वारा कांधला थाना परिसर सहित कस्बे के अन्य सरकारी संस्थानों में सैनिटाइज दवाई का छिड़काव कराया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने थाना परिसर में खड़े वाहनों सहित कार्यालय एवं दीवारों सड़कों पर सैनिटाइज किया। साथ ही सरकारी अस्पताल, विकासखंड, पालिका, पशु चिकित्सालय में भी कर्मचारियों ने पहुंचकर दवाई का छिड़काव किया।

Videos similaires