उत्तर प्रदेश के कानपुर जोन से महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल इटावा जनपद का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान संवाददाता असलम अंसारी ने महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। वही हम सड़कों पर निकलकर जनता से अपील कर रहे हैं कि आप सभी लोग लॉक डाउन के दौरान अपने घरों पर महफूज रहें, वहीं अगर जरूरत पड़ने पर बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाकर निकलें अगर आपके पास मास्क नहीं है तो आप रुमाल दुपट्टा और गमछे का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन बिना मास्क के सड़कों पर घूमते नजर आए तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस महानिरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जरूरी सामान मुहैया करा दिया गया है और पुलिस लगातार जनता से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रही है।