लॉकडाउन से जहां लोगों के बिजनैस, रोजगार प्रभावित हुए हैं तो वहीं एक ऐसी इंडस्ट्री भी लॉकडाउन से थम गई है, जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाती है, आयोजनों को सफल बनाती है। जी हां, लॉकडाउन के चलते ईवेंट इंडस्ट्री भी पूरी तरह बंद है। क्योकिं कहीं भी कोई आयोजन नहीं हो रहे हैं। पूरा देश जहां कोरोना को लेकर तनाव में है तो ईवेंट इंडस्ट्री के एंकर्स आपके तनाव को कम करने के लिए खुद भी मुस्कुरा रहे हैं और आपको भी मुस्कुराने की वजह दे रहे हैं। देशभर की अलग अलग जगहों के ईवेंट एंकर्स ने जैकी भगनानी के गाने 'फिर मुस्कुराएगा इंडिया' को रिक्रीएट किया है। वीडियो में दिख रहे एंकर्स मैसेज दे रहे हैं कि अगर सब साथ दें तो कोरोना हार जाएगा और देश फिर जीतेगा। खास बात यह है कि सभी एंकर्स ने ने अपने अपने घरों से यह वीडियो शूट किया है।