Lockdown 2.0 : Modi Government ने जारी की गाइडलाइंस, जानिए क्या है खास? | Prabhat Khabar

2020-04-15 7

देश में जारी कोरोना संकट के बीच सरकार ने लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है. एक दिन पहले लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने गाइडलाइन्स जारी करने की बात की थी. बुधवार को लॉकडाउन 2.0 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी गयी. गाइडलाइंस के मुताबिक विशेष आर्थिक क्षेत्र में औद्योगिक उत्पादन जारी रखा जायेगा. कुछ शर्तों के साथ ट्रकों को आवाजाही की इजाजत दी गयी है. खास बात यह है कि ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक गतिविधियां जारी रहेंगी. केबल टीवी, डीटीएच, टेलीफोन समेत दूसरी जरूरी सेवाओं पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है. वहीं, बिजली मैकेनिक, प्लंबर, कॉरपेंटर को काम करने की इजाजत दी गयी है.
#LockdownExtension
#Lockdown2.0Guidelines
#LockdownTill3May