मैनपुरी: एसडीएम व सीओ ने वितरित किए मास्क

2020-04-15 7

मैनपुरी जनपद में भोगांव के जडीएम सुधीर कुमार, सीओ प्रयांक जैन के साथ समाजसेवी डॉ. अयाज मंसूरी ने मास्क अनिवार्य किये जाने के वाद बुधवार को ग्रामीर्ण बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं भारतीय स्टेट बैंक की पीपल मण्डी स्थित शाखा में आने वाले ग्राहकों के मास्क लगाये जाने की सलाह दी। उन्होंने जरूरमंद को मास्क वितरित किये। इस मौके पर साहनवाज मंसूरी, इश्हाक, खुर्शीद मंसूर, कमल हसन आदि लोग मौजूद रहे।

Videos similaires