शामलीः पुलिस पर हमला करने वाले सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

2020-04-15 12

जनपद शामली के कस्बा कैराना में अवैध शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया। जिससे एक दरोगा घायल हो गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल एसआई को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मामले में पुलिस ने तीन नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। मंगलवार रात करीब 7 बजे कैराना थाने पर तैनात एस आई राजकुमार राजौरा व उपेंद्र सिंह अवैध शराब तस्करी की सूचना पर गांव बीबीपुर हटिया के पास डेरा संगतपुरा पहुंचे थे। जहां पर पुलिस ने गांव के बाहर बाइक पर सवार कुछ शराब तस्करों को रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने दरोगा राजकुमार राजौरा के साथ मारपीट करते हुए दरोगा की वर्दी फाड़ दी थी। हमले में एसआई राजकुमार राजौरा घायल हो गए थे। सूचना पर सीओ प्रदीप सिंह और कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान झिंझाना पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। तभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 7 लीटर कच्ची शराब, एक बाइक बरामद कर ली थी। बुधवार को कैराना कोतवाली पर एसआई उपेंद्र सिंह की ओर से शराब तस्कर मलकीन व सीतू पुत्र दर्शन सिंह, हरजंद पुत्र जसवंत निवासी डेरा संगतपुरा व 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना व दरोगा राजकुमार राजौरा के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Videos similaires