उन्नाव: डीएम की 'टीम 11' के साथ बैठक, बाहर से आए लोगो की जांच के दिए निर्देश

2020-04-15 2

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं, हांलाकि उन्नाव जनपद कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित है, लेकिन जिले को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए अधिकारी लगातार मेहनत कर रहे हैं, आज उन्नाव जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अपनी टीम 11 के साथ विकास भवन में बैठक की । आपको बता दें कि ये बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीएम की टीम 11 में एसपी, सीडीओ, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीएमओ, डीआईओएस समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं। बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग से क्वारांटाइन किये हुए लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इसके साथ ही डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को पुलिस के साथ मिलकर बाहर से आए लोगों के जांच करवाने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों तक पहुंचने वाली खाद्य सामग्री, राशन संबंधी जानकारी भी पूछी। इसके साथ ही गरीबों तक कम्यूनिटी किचन से पहुंचने वाले लंच पैकेट की व्यवस्था को भी जाना। डीएम रविन्द्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम लोग शासन के निर्देशानुसार टीम 11 के साथ बैठक करते हैं, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि वेलफेयर की स्कीमों की प्रतिदिन चर्चा कर मॉनिटरिंग करते हैं, जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके लोगों तक पहुंचाए जाते हैं।

Videos similaires