Mumbai Police LathiCharge At Bandra। आखिर ऐसा क्या हुआ कि पुलिस को मुंबई में करना पड़ा लाठीचार्ज

2020-04-15 6

#Coronavirus #Mumbai #PoliceLathicharged

Mumbai's Bandra railway station was flooded with migrant labourers who hoping to get back home as they expected the lockdown to end on Tuesday.The visuals from the Bandra station show a massive crowd gathered.The police had to resort to lathi-charge to disperse the crowd.

#COVID19 #lockdown2 #Bandra

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से लॉकडाउन तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। नई दिल्ली में जब यह घोषणा हो रही थी कि इसी समय महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बांद्रा स्टेशन पर हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ घर जाने के लिए इकट्ठा हो गई। यहां वह अपने-अपने घर जाने देने की मांग करने लगे। स्थिति इतनी खराब हो गई कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। स्थानीय नेता के कहने पर भीड़ तितर-बितर हो गई।

#Bandra #Mumbai #Lockdown
वहीं, मुंबई में भीड़ इकट्ठा होने के बाद कई तरह की अफवाह फैलने को लेकर रेलवे ने मंगलवार रात एक बार फिर स्पष्ट किया कि पूरे देश में 3 मई 2020 तक यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और लोगों की भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की कोई योजना नहीं है। रेल मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए संदेश में यह भी कहा गया है कि इस संबंध में गलत जानकारी न फैलने दें।

#UddhavResign #MahaViolation #Bandrarailwaystation

अब महाराष्ट्र पुलिस को उन लोगों की तलाश है जो इन हजारों मजदूरों को गुमराह किया, जिसकी वजह से ये लोग बांद्रा स्टेशन पर आए थे। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर किसने यह अफवाह फैलाई कि ट्रेन चलने जा रही है। एपिडेमिक एक्ट की धारा 3 और आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 186 और 188 के तहत करीब 800 से 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

#mumbai #BandraStation #migrants

महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। विधायक ने लॉकडाउन का कथित उल्लंघन किया और संविधान निर्माता डॉ बीआर आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उस स्थान पर गए, जहां उनकी प्रतिमा स्थापित है।

#MumbaiLockdown #Maharashtra #SendUsBackHome

पुलिस इंस्पेक्टर मनीष ठाकरे ने बताया कि राणा और अन्य लोगों ने इरविन स्क्वायर तक पहुंचने के लिए, लॉकडाउन की वजह से आवाजाही रोकने के वास्ते पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटा दिया। विधायक ने वहां आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

#LockdownExtended #UddhavThackeray #MumbaiPolice
#LockdownTillMay3 #Lockdown2 #lockdownindia
#covidindia #Covid_19 #COVID2019
#MumbaiMigrants #CoronaInMaharashtra #adityathackeray
#ShockingVideo #RailwayStation #coronaupdatesindia #CoronaUpdatesInIndia #CoronavirusOutbreakindia

Videos similaires