government-issues-revised-guidelines-for-lockdown-phase-2-covid19
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। अब केंद्र की ओर बढ़ाए गए लॉकडाउन पर बुधवार को नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं। इन दिशा निर्देशों के मुताबिक, खाने-पीने और दवा बनाने वाली तमाम इंडस्ट्रीज खुली रहेंगी। इसके साथ ही ग्रामीण भारत में सारे कल-कारखाने खोलने का निर्देश दिया गया है। नए नियमों के अनुसार मनरेगा के कार्यों को भी अनुमति दी गई है जिसके तहत कहा गया है कि सिंचाई और जल संरक्षण को प्राथमिकता दें।