शामली: कन्फेक्शनरी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

2020-04-15 8

शामली में कन्फेक्शनरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की दुकानों में भी उसकी लपटे पहुंच गई और पड़ोसी दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया।आनन-फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया मगर तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।घटना शामली सिटी कोतवाली क्षेत्र के कबाड़ी बाजार की है, जहां व्यापारी बबलू की बड़ी परचून की दुकान है। परचून की दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई।


आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान धू-धू कर जल गया।आग लगने की घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दमकल विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन घंटो तक दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे रही, मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका और दुकानदार का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद शामली सिटी के अलावा कैराना और थानाभवन से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है।मौके पर फायर स्टेशन के सीओ भी दमकल कर्मियों के साथ पहुंचे और आग पर काबू पाने में लगे हुए है।

Videos similaires