समाज सेवी ने कराई जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति

2020-04-14 17

सुलतानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के शहर स्थित गभड़िया मोहल्ले की एक ऐसी कालोनी का ये दृश्य है जो  पूर्व ब्लाक प्रमुख नायाब की मदद का पता दे रही है। इस कालोनी में चौदह मध्यम वर्गीय परिवार रहते हैं, जो छोटी-मोटी नौकरी या कारोबार से जुड़े हैं। लाक डाउन की वजह से इन लोगों का कारोबार ठप हो गया है। जिसके चलते इन्हें परिवार की गाड़ी चलाने मे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मे इन्हें पूर्व ब्लाक प्रमुख नायाब के पति समाज सेवी पप्पू रिजवान ने जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति करवाई थी। आज किसी ने समाज सेवी पप्पू रिजवान की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख दूबेपुर नर्गिस नायाब को सूचना मिली कि उक्त कालोनी में रहने वाले परिवारों को खाने-पीने की खासी परेशानी है। तुरंत पप्पू रिजवान ने फौरन अपने बच्चों व साथियों के साथ दोनो हाथों में राशन भरा बैग लेकर उक्त कालोनी मे पहुंच गए और लोगों के दरवाजे के सामने रखकर चलते बने।

Videos similaires