शासकीय हॉस्पिटल मे भी कर्मचारी आने लगे शराब पीकर
2020-04-14
15
रतलाम। ताल सामुदायिक हॉस्पिटल में कर्मचारी शराब पीकर आया ड्यूटी करने। मरीजों द्वारा सूचना ताल थाने में दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची एवं शराबी को पीट कर बाहर निकाला। शराबी अंदर गाली गलौज कर रहा था, हर किसी को गलत शब्द बोल रहा था।