नगर पंचायत जलालाबाद में फायर ब्रिगेड द्वारा किया सैनिटाइजर स्प्रे

2020-04-14 7

शामली। थानाभवन क्षेत्र के नगर पंचायत जलालाबाद मे सेक्टर मजिस्ट्रेट व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विजय आनंद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पवन कुमार सैनी इंस्पेक्टर ठाकुर जीत पाल सिंह ने अग्निशमन की टीम द्वारा नगर पंचायत जलालाबाद नगर के सभी मुख्य मार्गो व मोहल्लों की सभी गलियों तक अंदर तक अग्निशमन की टीम ने सैनिटाइजर का स्प्रे कराया।  कोरोना वायरस जैसे घातक संक्रमण को रोकने के लिए, अधिशासी अधिकारी विजय आनंद ने बताया की, नगर में पहले भी कई बार नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजर स्प्रे कराये  जा चुके हैं और नगर में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।  नगर पंचायत में जिलाधिकारी के आदेश पर सरकारी रसोई चल रही है, जिसके माध्यम से गरीब व बेसहारा लोगों को पका हुआ खाना दिया जा रहा है। उनका कहना है कि नगर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। अधिशासी अधिकारी, नगर की जनता के लिए दिन रात मेहनत कर देश हित में अपना सराहनीय योगदान दे रहे हैं। 

Videos similaires