शामली: पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

2020-04-14 10

शामली की कांधला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन अलग-अलग स्थानों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करों के कब्जे से कच्ची शराब सहित हरियाणा मार्का शराब को बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के मोहल्ला खैल में एक मकान पर दबिश देकर मनीष सैनी को बीस पव्वे हरियाणा मार्का देशी शराब को बरामद किया है। वहीं पुलिस ने दूसरी और गांव गढ़ी दौलत निवासी सोहनवीर को 15 लीटर कच्ची शराब व गांव इस्लामपुर घसौली निवासी आदेश को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि तीनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कस्बे एवं क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा।

Videos similaires