Coronavirus Latest Update जानिए कोरोना वायरस का सच दुनिया के सामने लाने से क्यों रोक रहा China

2020-04-14 6

एक तरफ जहां चीन की वुहान लैब में अमरीका के फंड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है...वहीं अब एक और नई बात निकल कर आई है कोविड -19 कहां से आया और चीन में यह महामारी कैसे फैली, नोवेल कोरोना वायरस का ऑरिजन कहां है इसको लेकर चीन में जितने भी रिसर्च पेपर पब्लिश हो रहे हैं या उसके ऑरिजन से जुड़े एकेडमिक सभी रिसर्च के प्रकाशन पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि पूरी दुनिया में चीन से इस वायरस के कनेक्शन को लेकर जिस तरह की बातें हो रही हैं उसका अहसास चीन को हो गया है। इसलिए यह कदम उठाया गया है। अब चीन की नई नीति के तहत कोविड 19 से जुड़े सभी एकेडमिक पेपर्स का रिव्यू किया जाएगा।

Videos similaires