कैराना: डीएम एसपी ने हॉटस्पॉट सील किए गए मोहल्लों का किया निरीक्षण

2020-04-14 11

कैराना नगर में बागपत से आये 4 जमातियो में से 3 जमातियो की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। बताया गया हैं कि 4 जमाती बागपत से 13 मार्च को कैराना के मोहल्ला शेखबद्दा स्थित पटवारियों वाली मस्जिद में पहुंचे थे। जिनमें से 3 जमातियों की 1 दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने नगर के दो हॉटस्पॉट मोहल्लों को सील कर दिया हैं। मोहल्लों के एंट्री व एग्जिट प्वाइंटों को प्रशासन द्वारा पूरी तरह सील कर आवागमन बंद कर दिया हैं। वहीं सील किए गए हॉटस्पॉट मोहल्लों का डीएम एसपी ने निरीक्षण किया तथा हॉटस्पॉट इलाके में जरूरत के सामान की पूर्ति करने के निर्देश दिए। डीएम एसपी ने सभी लोगों से घरों में रहकर कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने की अपील की है। जिसके बाद डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर मगंलवार को जिस मस्जिद में जमाती ठहरे थे। उस मस्जिद के आसपास के मोहल्ला कायस्थवाडा व शेखबद्दा को पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया हैं। दोनों हॉटस्पॉट मोहल्लों के एग्जिट व एंट्री प्वाइंटो को सील करते हुए आवागमन बंद कर दिया हैं। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires