man-and-dogs-drinking-split-milk-together-in-agra
आगरा। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी व्यथित हो उठेंगे। दरअसल, आगरा कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा ग्रस्त है। अब तक यहां 138 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है। इतना ही नहीं, यहां सर्वाधिक हॉटस्पॉट हैं। इसी बीच सोमवार को व्यथित करने देना वाला वीडिया सामने आया है। यहां सड़क पर गिरे दूध को जहां एक शख्स मिट्टी के बर्तन में एकत्र करने के प्रयास में है, वहीं, दो-तीन श्वान भी इसी दूध से अपनी भूख को कम करने के प्रयास में हैं।