भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी बाबा साहब की शरण में पहुंचे। उन्होंने इंदौर के नंदा नगर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देशवासियों से उनके दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की। विजयवर्गीय ने कहा कि समाज में ऊंच-नीच का भेद मिटाने के लिए ही बाबा साहब अंबेडकर ने एकता और समानता का संविधान बनाया था, जिस पर आज भी देश अमल करता है। समाज से ऊंच-नीच का भेद खत्म हो चुका है। आज सभी भारतवासी एक है, और इसी एकता और अखंडता की वजह से भारत लगातार तरक्की और उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त हो रहा है। सभी को बाबा साहब अंबेडकर के दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।