कैराना: नगर में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव केस, दो मोहल्लों को किया सील

2020-04-14 12

शामली जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार को शामली जिले में 5 नए कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिनमे 3 जनपद बागपत के रहने वाले है जो कैराना की एक मस्जिद में हैं। दरअसल आपको बता दें कि 13 मार्च को कैराना नगर के मोहल्ला शेख बद्धा स्थित पटवारी वाली मस्जिद में आए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जमातियो को क्वॉरेंटाइन कर दिया था। 1 दिन पूर्व तीन जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर कैराना नगर के मोहल्ला कायस्थवाडा व शेखबद्दा को हॉट स्पॉट बना दिया हैं। दोनों मोहल्ले के पांच स्थानों को पूरी तरह सील कर दिया हैं। सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि हॉट स्पॉट बनाए गए दोनों मोहल्लों में रहने वाला कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेगा। जरूरत के सामान की होम डिलीवरी की जाएगी। अगर कोई लाॅक डाउन का उल्लंघन करता हैं तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वहीं प्रशासन द्वारा जमाते के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी।

Videos similaires