पीलीभीत बना UP का पहला कोविड-19 मुक्त जिला, सीएम योगी ने की तारीफ

2020-04-14 1,231

Pilibhit-becomes-uttar-pradesh-first-coronavirus-free-district

पीलीभीत। कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलता जा रहा है। सोमवार 13 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 550 पहुंच गई है। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पीलीभीत प्रदेश का पहला ऐसा जिला है जो कोरोना प्रभाव से पूरी तरह मुक्त हो गया है। बताया कि पीलीभीत में कोरोना के दो केस पॉजिटिव थे, जो उपचार के बाद स्वस्थ हो गए और उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं, पीलीभीत में कोई नया केस नहीं अभी तक सामने नहीं आया है, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने पीलीभीत जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को बधाई दी।

Videos similaires