सीतापुर: डीएम व एसपी ने बिसवां के रामाभारी पहुँचकर लिया स्थिति का जायजा

2020-04-14 12

सीतापुर- कोरोना रिपोर्ट में 3 लोग गैर जनपद के पोजटिव पाए गए बिसवां के ग्राम रामाभारी में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी व पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने रामाभारी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। रामाभारी समेत आस पास के 3 किमी क्षेत्र को तत्काल सील किये जाने के कड़े दिशानिर्देश दिये। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सूची बनाकर जांच किये जाने तथा क्षेत्र सेनेटाइजेशन किये जाने के भी निर्देश दिये।

Videos similaires