हरदोई संडीला विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजिया अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में गरीब असहाय दिव्यांग जनों के बीच में पहुंचकर उनका हालचाल जाना तथा उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध करवाई इसी बीच गांव में सफाई ना होने के चलते गंदगी देख जानकारी की तो ग्रामीणों ने बताया कि यहां सफाई कर्मचारी कभी नहीं आता जिससे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसे देख विधायक भड़क गए और काफी नाराजगी जाहिर की तथा उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया की गांव की सफाई समय से करवाई जाए।