शामली। प्रमुख समाजसेवी फारूख अहमद ने कोरोना महामारी में मुफलिसी का जीवन बिता रहे सैकडों लोगों को राशन किट वितरित की। उन्होने लोगों से बातचीत करते हुए कोरोना वायरस महामारी से फैलने से बचाव को सचेत रहने की अपील की है। कस्बा बनत के प्रमुख समाजसेवी फारूख अहमद ने सोमवार को कस्बा बनत में कोरोना महामारी में असहाय व गरीब लोगों की मदद करते हुए सैकडों लोगों को राशन किट वितरित की। उन्होने बताया कि वह सुबह शाम का प्रत्येक दिन खाना बनवाकर दे रहे है, इसके अलावा जो लोग ज्यादा निर्धन है उनके लिए राशन किट भी वितरित की जा रही है।