कानपूर: बाणेश्वर यूथ ब्रिगेड के द्वारा बांटे गए मास्क

2020-04-13 3

बाणेश्वर यूथ ब्रिगेड के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने बाणेश्वर मंदिर चौराहा एवं बनीपारा जिनई में सी एच सी अधीक्षक झींझक व उनके साथी डॉक्टर तथा थाना रूरा के हल्का बनीपारा इंचार्ज राम किशोर सिंह व उनके साथी पुलिस बल के माध्यम से कोरोना महामारी को हराने का प्रमुख अस्त्र मास्क बाणेश्वर यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता द्वारा तैयार कराए गए मास्क का वितरण कराया गया तथा सोशल डिस्टेंस का और बार-बार हाथ धोते रहने का संदेश दिया गया और जब तक कोरोना महामारी को हरा नहीं देंगे तब तक यह जंग बाणेश्वर यूथ ब्रिगेड के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के द्वारा जारी रखने का संकल्प लिया गया है हमारा नारा है "लोग रहेंगे तो देश रहेगा।"

Videos similaires