आगरा: अखबार में लगी खबर को लेकर एसडीएम को राशन डीलरों ने दिया ज्ञापन

2020-04-13 5

आगरा एत्मादपुर तहसील के करीब 2 दर्जन राशन डीलर आज एत्मादपुर तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने समाचार पत्रों में लगी खबर को गलत बताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा राशन दुकानदारों ने फिलहाल आ रही समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया। आज के अंक में प्रमुख समाचार पत्रों में एक खबर प्रकाशित हुई थी कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन लोगो को भी राशन दुकानदारों को राशन देना होगा। जिसे लेकर आज दोपहर करीब 2 दर्जन राशन डीलर तहसील परिसर पहुंच गए। उनका कहना था कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं उन्हें राशन देने का कोई शासनादेश प्राप्त नही हुआ है। इस खबर के अखबारों में आने से लोगों में अफवाह फैल रही है और इससे लोगों के पेनिक होने का डर है। तो वही इसके बारे में जब डीलर्स ने एसडीएम एत्मादपुर से बात की तो एसडीएम ज्योति राव ने कहा है कि अखबार में किस आधार पर खबर लगी है उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन बिना राशन कार्ड वाले लोगों को राशन नहीं देना है उनके लिए टेंपरेरी राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires