शामली: यह संस्था लगातार गरीबों को कर रही है राशन वितरित

2020-04-13 16

सोमवार को कस्बे की हरिजन चौपाल स्थित कांधला विकास मंच सामाजिक संस्था एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह के द्वारा कस्बे के दर्जनों गरीब परिवारों को चिन्हित कर 15- 15 दिन का राशन वितरित के साथ मास्क भी वितरित किए गए। कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बचने के लिए देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन लगाया गया है, ताकि बीमारी से बचा जा सके। ऐसे में गरीब परिवारों के सामने खाने के लाले पड़े हुए हैं, जिसके चलते कांधला कस्बे की सामाजिक संस्था कांधला विकास मंच की ओर से ऐसे ही गरीब परिवारों की निरंतर राशन वितरित कर सेवा की जा रही है। सोमवार को भी कस्बे की हरिजन चौपाल पर कांधला विकास मंच संस्था की ओर से राशन वितरित किया गया और मोहल्ले वासियों को मास्क वितरित किए गए साथ ही सोशल डिस्टेंस कभी पालन कराया गया। जिसके बाद संस्था के पदाधिकारियों ने समस्त थाने के पुलिसकर्मियों सहित कस्बे के मीडियाकर्मियों पर फूलों की बरसात भी की एवं सराहनीय कार्य की प्रशंसा की इस मौके पर अमित गर्ग एडवोकेट नावेद जंग नितिन मलिक अमीनेस वर्मा संजीव अडवाणी भीमसैनी गौरव जैन लोकेश पिंटू वरुण पवार मोहसीन रहमानी नासिर अली फुरकान जंग आदि लोग मौजूद रहे।

Videos similaires