शामली: पुलिस ने किया लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार

2020-04-13 14

शामली के कांधला पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूम रहे 7 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिन के लिए लॉक डाउन लगाया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस एक भयंकर बीमारी है लॉक डाउन लगाया गया है, ताकि लोग घरों में सुरक्षित रहे और कोरोना वायरस जैसे संक्रमण बीमारी से बचा जा सके मगर कुछ लोग हैं कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। सोमवार को स्थानीय पुलिस ने नगर एवं क्षेत्र में गश्त के दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह का कहना है कि अपील के बाद भी कुछ लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे ही एवं क्षेत्र के 7 लोग गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आगे भी लॉक डाउन पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires