videoछूट मिलते ही उड़ गईं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

2020-04-13 306



जिन्हें नहीं थी अनुमति वे भी पहुंच गए खरीदी करने


छिंदवाड़ा. लॉकडाउन के बीच पुलिस-प्रशासन द्वारा छूट दी जा रही है ताकि लोगों को जरूरत की चीजों के लिए परेशान न होना पड़े, लेकिन कुछ लोग इस छूट का गलत फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को गुरैया सब्जी मंडी और गांधीगंज सब्जी मंडी के हालात दिखे वह तो यही स्थिति बयां कर रहे थे। यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन देखने को मिला न ही सभी लोगों के मुंह पर मास्क। इन दोनों स्थानों पर वे लोग ज्यादा दिखे जिन्हें यहां आने की अनुमति ही नहीं थी। समझाइश देने के बाद भी जब स्थिति सुधरती नहीं दिखी तो पुलिस को सख्ती अपनानी पड़ी।
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान पुलिस-प्रशासन के सहयोग से जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता आ रहा है, वह जरा सी छूट मिलने पर पूरी तरह से ध्वस्त होता दिख रहा है।
अब प्रशासन को चाहिए कि इस सम्बंध में कड़े निर्णय ले, अन्यथा इन जगहों पर घूमता कोई व्यक्ति संक्रमित निकला तो स्थिति बेहद गम्भीर हो सकती है।
ऐसा था गुरैया मंडी का हाल

Videos similaires