जनपद फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार के निर्देश में जिले के हर सीमा पर पुलिस के जवान तैनात दिखाई दे रहे हैं। जो कि देश और जनपद वासियों के सुरक्षा में लगे हैं। उन का हर संभव यही प्रयास है की कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित न होने पाए। इसी प्रयास को जारी रखते हुए अपने परिवार से दूर रह के इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। आप जो यह दृश्य देख रहे हैं।यह थाना सुलतानपुर घोष के अंतर्गत अफ़ोई गाँव के पास का लगा हुवा कौशाम्बी जनपद का बार्डर है। जहाँ पर पुलिस वाले बेरियर बना कर अपना कर्तब्य का पालन कर रहे हैं।