फतेहपुर: पुलिस के सख्ती के बाद भी बेधड़क घूम रहे लोग

2020-04-13 11

जनपद कौशाम्बी में दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के भी बावजूद सुधरने का नाम नहीं ले रही जनता। बताते चले जनपद के पचम्भा गाँव मे जहाँ दो मरीज covid-19 के पॉजीटिव मिले हैं।वही से बीस किलोमीटर की दूरी पर देवीगंज कस्बे की मार्केट है। जहाँ पर पुलिस की निगरानी में भी लोगो की भीड़ इखट्टा है।जब कि यह मेडिकल, किराना की कुछ दुकाने,डॉक्टर की दुकानों के अलावा सारी दुकाने बन्द है। लेकिन फिर भी कितने लोगों की संख्या दिख रहे है। जिसमें आधे ऐसे लोग है जो कि बीमारी के अनुरूप कोई भी कार्य करते हुए नही दिख रहे। ना ही यह लोग मास्क लगाए हैं ना ही इनके पास सेनिटाइज का कोई सामान है और ना ही सोसल डिटेंसी है। ऐसे में यह लोग किसी बड़ी अनहोनी को दावत दे रहे हैं।जब कि जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है लेकिन फिर भी यह लोग सुधरने का नाम नही ले रहे हैं।

Videos similaires