आगरा कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए आगरा एत्मादपुर विधानसभा के विधायक रामप्रताप चौहान ने एक नई पहल की शुरुआत कि। दरअसल मैं आपको बता दें कि जहां आज पूरे देश में कोरोनावायरस जैसी बीमारी पूरे देश में हावी है तो वही आगरा शहर की बात की जाए तो आगरा शहर में भी आज कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 138 पहुंच गई है। जिसको देखते हुए बीजेपी विधायक रामप्रताप चौहान ने खुद अपने खर्चे पर इस बीमारी से बचाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा अपनी विधानसभा में सैनिटाइजर कराया जा रहा है। बीजेपी विधायक रामप्रताप चौहान ने आज आगरा के यमुना पार टेढ़ी बगिया 100 फुटा रोड पर इस पहल की शुरुआत की विधायक ने खुद गलियों और कॉलोनी में जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया। इसके साथ ही बीजेपी विधायक रामप्रताप चौहान ने जनता से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग बिना बजे अपने घर से निकल रहे हैं वह अपने घर में ही रहे।