Punjab Lockdown Patiala Police के ASI का Nihang ने काटा हाथ तो हाथ लेकर ASI पहुंचा Docters के पास

2020-04-13 1

पंजाब के पटियाला (Patiala Attack) में निहंग(Nihang) सिखों के हमले में घायल एएसआई हरजीत सिंह ने अपने फर्ज को पूरा करने की खातिर जान की बाजी लगा दी। कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात हरजीत पर रविवार को निहंग सिखों के एक दल ने हमला किया और उनका हाथ काट दिया। अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने हमले की कड़ी निंदा है और चेतावनी दी है कि COVID19 महामारी के प्रसार की जांच के लिए 23 मार्च से राज्य में लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.


#PunjabLockdown #NihangSikh #PatialaPoliceAttack #PGIDocters #Coronavirus #ASIHandReimplant #ASI #Lockdown2

अलसुबह पटियाला की सड़कों पर हुए इस वाकये से वहां तैनात पुलिसकर्मियों के हौसले पस्त होते, इससे पहले एएसआई हरजीत खुद अपनी जिंदगी बचाने के लिए कटा हाथ लेकर अपनी स्कूटर से ही बिना ऐम्बुलेंस का इंतजार किए अस्पताल निकल गए।

#lockdownindia #PunjabCoronavirusUpdate #Punjab

बताया जा रहा है कि हरजीत सुबह पटियाला शहर में लॉकडाउन के लिए ड्यूटी पर तैनात थे। शहर शांत था, लेकिन इसी बीच एक वाहन में सवार कुछ लोग बैरिकेडिंग के पास पहुंच गए। हरजीत की टीम के पास मांगे जाने के बाद शुरू हुए विवाद में ही निहंग सिखों ने ड्यूटी पर तैनात जवानों पर हमला किया। इस दौरान कुछ लोगों ने तलवार से हरजीत सिंह का एक हाथ काट दिया।

#PunjabLockdown #NihangSikh #PatialaPoliceAttack #Coronavirus #ASI #Lockdown
#Nihang #Police #CoronavirusOutbreakindia

घटना में लहूलुहान हुए हरजीत सिंह ने कुछ लोगों की मदद और स्कूटर से ही अस्पताल के लिए निकल पड़े। हालांकि बाद में हरजीत को एक ऐम्बुलेंस से चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचे हरजीत ने जब चिकित्सकों को अपने कटे हाथ और कुछ घंटे पहले की स्थितियां बताई तो सबके होश उड़ गए। आनन-फानन में चिकित्सकों ने तत्काल हरजीत की सर्जरी का काम शुरू कराया और फिर परिजनों को भी उनकी सेहत की जानकारी दी गई।

#coronavirus #COVID_19 #Covid_19india

इस घटना पर पंजाब के स्पेशल चीफ सेक्रटरी केबीएस सिद्धू ने बताया कि बलबेरा के गुरुद्वारे से निहंगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया था और उसे अस्पताल ले जाया गया है। यह पूरा ऑपरेशन आईजी पटियाला जोन जतिंदर सिंह औलख की देखरेख में चल रहा है। एसएसपी पटियाला, मनदीप सिंह ने बताया, 'इस मामले में नौ लोगों को अरेस्‍ट किया गया है। उनके पास से पेट्रोल बम समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।' वहीं दूसरी ओर घायल एएसआई हरजीत सिंह की प्लास्टिक सर्जरी शुरू कर दी गई है और आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज किया गया है।

#COVID2019 #CoronaWarriors #lockdown

While the entire country is fighting the corona virus epidemic, on the other hand, an unfortunate incident occurred on Sunday morning that shook everyone. The whole country is praying for his speedy recovery, meanwhile, Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh has shared the good news about ASI Harjit Singh's surgery. CM Amarinder Singh tweeted that the doctors of PGI Chandigarh have achieved great success, Harjit Singh's hand surgery was successful. The operation of ASI at Chandigarh PGI was successful.

Videos similaires