सुलतानपुर. पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस क्रम में पुलिस ने कुल 15.5 क्विंटल लहन, 1.80 क्विटंल अवैध देशी कच्ची शराब बरामद की है। साथ ही विभिन्न थान क्षेत्रो से पुलिस ने कुल 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा है।