सुल्तानपुर में अचानक बिगड़ी 15 दिव्यांगों की तबियत, मचा हड़कम्प

2020-04-13 33

सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सोमवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब एक दिव्यांग सेवा संस्थान में रह रहे दर्जन भर से ऊपर दिव्यांगों की तबियत खराब हो गई। संस्थान के कोआर्डिनेटर द्वारा सीएमओ को इसकी सूचना दी गई, जिस पर तत्काल मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल लाया गया। मामला कोतवाली नगर अन्तर्गत जेल रोड स्थित अमर दिव्यांग सेवा संस्थान का है। यहां फिलवक्त 35 दिव्यांगों को रखा गया है, जिनमे से आज 15 दिव्यांगों की तबियत खराब हो गई। कोआर्डिनेटर फूलेनद्र कुमार बताते हैं कि सीएमओ को फोन करके सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टरों ने सभी का इलाज किया अब सभी की हालत ठीक है। आपको बता दें कि यहां मौजूद दिव्यांगो ने पूर्व में बासी भोजन मिलने की शिकायत किया था।

Videos similaires