Vasundhara Raje का नाम आते ही क्यों हुई Hanuman Beniwal की बोलती बंद

2020-04-15 1

प्रदेश में नागौर ( Nagaur ) की खींवसर ( Khinwsar Seat ) और झुन्झुनु सीट ( Jhunjhunu Seat ) पर होने वाले उपचुनाव ( Bye Election ) से पहले नए सियासी रंग देखने को मिल रहे है। बीते 15 साल से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ( Ex CM Vasundhara Raje ) के धुर विरोधी रहे सांसद हनुमान बेनीवाल इस उपचुनाव में बदले बदले से नजर आ रहे हैं। सोमवार को इस सीट से उनके भाई नारायण बेनीवाल ने नामांकन दाखिल किया था और नामांकन के बाद चुनावी सभा भी हुई थी।