Ravan Dahan 2019 रावण के मुकुट जैसा नजर आएगा मुकुट

2020-04-15 7

विजयादशमी पर शहर में रावण दहन (Ravan Dahan) की परंपरा के साथ इस बार रावण भी लोगों के लिए आकर्षक का केन्द्र रहेंगे। शहर में आदर्श नगर के दशहरा मैदान (Dussehra Ground ) में इसबार 120 फीट ऊंचा रावण दहन होगा। पहली बार यहां रावण का विशेष मुकुट और सोल्डर तैयार किए जा रहे हैं। वहीं प्रतापनगर (Pratapnagar) में रावण दहन (Ravan Combustion) से एक दिन पहले फिजा रैली निकाल लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा। आदर्श नगर के दहशरा मैदान में इस बार रावण का कद 120 फीट का रहेगा। इसके अलावा पहली बार रावण का विशेष मुकुट तैयार किया जा रहा है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। करीब 10 से 15 फीट ऊंचा यह मुकुट रावण के मुकुट जैसा तैयार किया जा रहा है। दशहरा मैदान के पास श्रीराम मंदिर में एक मुस्लिम परिवार पिछले एक डेढ़ माह से रावण व कुंभकरण को तैयार करने में जुटा हुआ है। मथुरा से आए ये लोग करीब डेढ़ माह तक यहां रहकर दिनरात रावण बनाने में जुटे हुए हैं। अब दशहरा मैदान में रावण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रावण तैयार कर रहे फैज बक्श ने बताया कि इस बार रावण 120 फीट ऊंचा होगा।

Free Traffic Exchange