जमीन विवाद में नीयत ऐसी बिगड़ी कि नागौर में हुआ यह गंदा खेल...

2020-04-15 10

नागौर जिले के खींवसर थाना इलाके में सामने आया है। पांचला सिद्धा गांव में जमीन के विवाद को लेकर ​एक किसान के पीछे ट्रेक्टर दौड़ाने से उसकी मौत बीते रविवार को हो गई। मौत के बाद परिजनों और ब्राह्मण समाज के लोग शव को लेकर खींवसर थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया। प्रदर्शनका​री की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो और मृतकाश्रित को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। थाने के सामने बैठे समाज के लोगों का कहना है कि मांगें नहीं मानने तक वे शव नहीं उठाएंगे।