भीलवाड़ा की तरह अब रामगंज में भी लगातार पॉजिटिव केस सामने आ रहे है । रामगंज में मिले पहले पॉजिटिव केस के संपर्क में आने के बाद उसका दोस्त कोरोना पॉजिटिव पाया गया । इसके बाद उसके पूरे परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है । रामगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से अब-तक 11 अन्य लोग संक्रमित हो चुके है ।ये सब लोग इसके परिवार के सदस्य है। रामगंज में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो चुकी है। बता दें भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमित डॉक्टर ने कई अन्य लोगों को संक्रमित कर दिया था। इसी तरह अब रामगंज में भी पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। अगर आने वाले दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती है तो बेहद चिंताजनक स्थिति पदा हो सकती है ।