गायिका ( Bollywood Singer ) कनिका कपूर ( Kanika Kapoor ) के कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) पाए जाने के बाद से उनकी पूरी इमारत में खौफ का माहौल है। शनिवार को ही नगर निगम के कर्मचारियों ने जाकर उस इमारत को सैनिटाइज किया,जिसमें बालीवुड सिंग कनिका कपूर रहती हैं। कर्मचारियों ने इमारत के कोने-कोने में सैनिटाइजर छिड़का है ताकि संक्रमण की संभावना नहीं रह जाए। इस कदम से कनिका कपूर के पड़ोसी भी अब दहशत में आ गए है।