1st February को Budget-2020 और फांसी (Hanging)। दो महिलाओं पर रहेगी देश की नजर

2020-04-16 2

एक फरवरी का दिन पूरे देश के लिए इस बार बहुत अहम रहने जा रहा है। इस दिन पूरे देश की नजर दो घटनाओं और दो महिलाओं पर रहेगी। एक तरफ दोषियों को फांसी मिलने से निर्भया की मां को राहत मिलेगी तो एक फरवरी को ही देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री दूसरा बजट पेश करेंगी। दोषियों को फांसी से देश को सकून मिलेगा तो बजट से भी देश राहत की उम्मीद कर रहा है।

Videos similaires