करॉना के बढ़ते डर के बीच अब डब्ल्यूएचओ ने करॉना को लेकर एक टेंशन देने वाली बात कही है। WHO का कहना है कि करॉना वायरस के खिलाफ कोई प्रभावी इलाज नहीं है और अभी तक जितने भी ड्रग या ट्रीटमेंट की बात की गई है सबके अभी मनुष्यों पर ट्रायल होना शेष है। इसने साथ ही WHO ने कहा है कि नई दवाई या वेक्सिन की टेस्टिंग और विकास में काफी साल लग जाते हैं।