Delhi Election 2020: क्यों आए ऐसे Exit Poll नतीजे, देखिए Full Debate

2020-04-16 99

दिल्लीि विधानसभा के लिए आज शाम को छह बजे मतदान संपन्न हो गया। शाम तक 55 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे लेकिन अभी से ये अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी। ऐसे में विभिन्न मीडिया हाउसेस ने अपने स्तर पर सर्वे किए हैं। जिसके आधार पर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी।