22 किमी लंबा होगा ट्रंप—मोदी का रोड शो

2020-04-16 7

मोदी सरकार अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को भव्य बनाने में जुटी हुई है। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे 24 फरवरी को अहमदाबाद में रहेंगे और 25 फरवरी को नई दिल्ली में रहेंगे। अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप के भव्य स्वागत की तैयारियां इन दिनों चल रही हैं। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में 24 फरवरी को ट्रंप और मोदी का 22 किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। इस रोड शो के दौरान 50 हजार से अधिक लोग अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे। इसके बाद ट्रंप दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम (सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।